6800/हेक्टेयर मुआवजा राशि तय

जमशेदपुर: ओलावृष्टि हुए दो सप्ताह हो गया है, लेकिन प्रभावितों को अब तक मुआवजा नहीं मिला. आपदा प्रबंधन विभाग से अब तक जिले को राशि ही नहीं दी गयी है, जबकि अंचलों से आयी प्रभावितों की सूची के आधार पर जिला प्रशासन आपदा प्रबंधन विभाग से 83.15 लाख रुपये की मांग कर चुका है. ... […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2015 8:29 AM
जमशेदपुर: ओलावृष्टि हुए दो सप्ताह हो गया है, लेकिन प्रभावितों को अब तक मुआवजा नहीं मिला. आपदा प्रबंधन विभाग से अब तक जिले को राशि ही नहीं दी गयी है, जबकि अंचलों से आयी प्रभावितों की सूची के आधार पर जिला प्रशासन आपदा प्रबंधन विभाग से 83.15 लाख रुपये की मांग कर चुका है.

जिला प्रशासन ने फसल बर्बाद होने के लिए 68 सौ रुपये प्रति हेक्टेयर अनुमानित मुआवजा राशि तय की है, जिसके आधार पर 32 लोगों की फसल बर्बाद होने पर आपदा प्रबंधन विभाग से 37,686 रुपये की मांग की गयी है.

ओलावृष्टि से जिले में 2526 मकान और 32 लोगों की फसल क्षतिग्रस्त हुई थी. इसमें जमशेदपुर अंचल में 1096 घर आंशिक तथा 98 घर गंभीर, पोटका अंचल में 1127 आंशिक और 115 गंभीर, गुड़ाबांधा अंचल में तीन घर गंभीर, चाकुलिया में पांच घर आंशिक रूप से तथा घाटशिला अंचल में 82 घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए थे. घरों के अलावा घाटशिला में 30 लोगों की तथा डुमरिया व चाकुलिया में एक-एक व्यक्ति की फसल को नुकसान पहुंचा. फसल नुकसान के लिए 37,686 रुपये समेत कुल 82 लाख 15 हजार रुपये आपदा प्रबंधन विभाग से मांगे गये हैं.