धार्मिक अनुष्ठान व शादी के लिए मिलेगा हॉल

जमशेदपुर: टेल्को राम मंदिर में रविवार को वातानुकूलित (एसी) हॉल का मंदिर समिति के अध्यक्ष सह टाटा मोटर्स के प्लांट हेड एबी लाल, टाटा मोटर्स के महाप्रबंधक सुमंत सिन्हा, एचआर हेड रवि सिंह व मंदिर समिति के महासचिव चंद्रभान सिंह ने फीता काटकर व दीप प्रज्जवलित कर हॉल का उदघाटन किया. अपने संबोधन में प्लांट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2015 8:29 AM
जमशेदपुर: टेल्को राम मंदिर में रविवार को वातानुकूलित (एसी) हॉल का मंदिर समिति के अध्यक्ष सह टाटा मोटर्स के प्लांट हेड एबी लाल, टाटा मोटर्स के महाप्रबंधक सुमंत सिन्हा, एचआर हेड रवि सिंह व मंदिर समिति के महासचिव चंद्रभान सिंह ने फीता काटकर व दीप प्रज्जवलित कर हॉल का उदघाटन किया.

अपने संबोधन में प्लांट हेड ने कहा कि टेल्को क्षेत्र में एसी हॉल की आवश्यकता थी. जिस कमिटमेंट के साथ महामंत्री चंद्रभान सिंह ने इसको पूरा किया है यह बड़ी उपलब्धि है. दुर्गा पूजा के समय ही एसी हॉल की बात हुई थी और अब एसी हॉल बनकर तैयार है. उन्होंने कहा कि टेल्को क्षेत्र में और भी इस तरह के एसी हॉल की आवश्यकता है.

शहर का एकलौता मंदिर, जहां एसी हॉल : चंद्रभान. चंद्रभान सिंह ने कहा कि धार्मिक अनुष्ठान व शादी समारोह के अवसर पर एसी हॉल की आवश्यकता महसूस की जा रही थी, जिसे योजनाबद्ध तरीके से पूरा कर दिया गया. श्री राम मंदिर शहर का इकलौता मंदिर हो गया है जहां एसी हॉल भी है. मंदिर समिति के कोषाध्यक्ष केके मिश्र ने कार्यक्रम का संचालन किया. इस अवसर पर टाटा मोटर्स के सहायक महाप्रबंधक प्रमोद कुमार, मनोज राम, प्रधान पुजारी जीवानंद मिश्र, टेल्को वर्कर्स यूनियन के उपाध्यक्ष संतोष सिंह, कोषाध्यक्ष शमशेर खान, टुकर सिंह, सतीश मिश्र समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे. 14 एसी लगाये गये हैं हॉल में : श्री राम मंदिर हॉल में 2 टन के 14 एसी लगाये गये हैं. श्री राम मंदिर परिसर में श्री राम, माता सीता, लक्ष्मण, हनुमान, शिवलिंग, भगवान गणोश, नंदी जी, माता पार्वती, भगवान शंकर, मां वैष्णो देवी के साथ ही तुलसी जी की भी प्रतिमा स्थापित है.

Next Article

Exit mobile version