न्यूज डायरी-ब्रजेश सिंंह

* तीसरे दिन भी सेल्स टैक्स के अधिवक्ता हड़ताल पर रहे, ज्वाइंट कमिश्नर ने दिया योगदान, मांगी रिपोर्ट* लीज जब 2025 तक तो रजिस्ट्री जिंदगी भर के लिए कैसे, सबलीज के प्लॉट और टाटा लीज के मसले पर गफलत में सरकार, रजिस्ट्री विभाग ऊहापोह में* सोना चांदी पर 1 फीसदी टैक्स, खाने पर 14 फीसदी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2015 7:04 PM

* तीसरे दिन भी सेल्स टैक्स के अधिवक्ता हड़ताल पर रहे, ज्वाइंट कमिश्नर ने दिया योगदान, मांगी रिपोर्ट* लीज जब 2025 तक तो रजिस्ट्री जिंदगी भर के लिए कैसे, सबलीज के प्लॉट और टाटा लीज के मसले पर गफलत में सरकार, रजिस्ट्री विभाग ऊहापोह में* सोना चांदी पर 1 फीसदी टैक्स, खाने पर 14 फीसदी किया गया वैट, धर्मशाला व सामुदायिक भवनों को टैक्स से दी गयी छूट* रघुवर नगर में बंटा पानी का फॉर्म, आयी खुशियां, जुस्को के एक्सिस बैंक एकाउंट में 3371 रुपये लोगों को कराना होगा जमा, फिर मिलेगा पानी का कनेक्शन* स्थानीयता को लेकर कुड़मी समुदाय में ऊबाल, कई प्रस्ताव पारित* नितेश राज बने यूथ इंटक के पूर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष, नयी दिल्ली में नये जिला अध्यक्ष की घोषणा, संजय पांडेय ने लगायी मुहर* भाजपा घोड़ाबांधा मंडल में फेरबदल* टाटा वर्कर्स यूनियन में संविधान संशोधन पर रणनीति तैयार, ऑफिस बियररों की हुई मीटिंग में कई फैसले लिये गये* अन्य.

Next Article

Exit mobile version