आर्ट के क्षेत्र में संवारें कैरियर
एचपी मुखी आर्टिस्टअगर किसी भी युवा की कला में रुचि है, तो उन्हें इस क्षेत्र में जरूर आगे बढ़ना चाहिए. इसके लिए आप डिप्लोमा व डिग्री भी हासिल कर सकते हैं. डिग्री कोर्स के लिए न्यूनतम योग्यता इंटर पास है. यह चार साल का होता है. इससे पहले सात साल का डिप्लोमा कोर्स होता है. […]
एचपी मुखी आर्टिस्टअगर किसी भी युवा की कला में रुचि है, तो उन्हें इस क्षेत्र में जरूर आगे बढ़ना चाहिए. इसके लिए आप डिप्लोमा व डिग्री भी हासिल कर सकते हैं. डिग्री कोर्स के लिए न्यूनतम योग्यता इंटर पास है. यह चार साल का होता है. इससे पहले सात साल का डिप्लोमा कोर्स होता है. डिग्री के आगे भी अगर पढ़ाई करना चाहें, तो एम फाइन यानी मास्टर इन फाइन आर्ट्स किया जा सकता है. इसके अलावा आप किसी अच्छे कलाकार के सानिध्य में भी काम कर सकते हैं. पढ़ाई पूरी करने के बाद आप स्कूल, कॉलेज में कला (आर्ट) शिक्षक के रूप में नियुक्ति पा सकते हैं. आज कल हर सरकारी स्कूल में कला शिक्षक की नियुक्ति हो रही है. चाहें तो प्राइवेट में भी जा सकते हैं. इसके अलावा आप चाहें तो पेंटिंग कर अच्छी कमाई कर सकते हैं. अच्छी पेंटिंग की हमेशा मांग रहती है.