तीर कमान के साथ बैठक में आये कार्यकर्ता : राम प्रसाद
प्रतिनिधि, चांडिलईचागढ़ प्रखंड के मिलनचौक स्थित राम मंदिर प्रांगण में सोमवार को झारखंड मुक्ति मोरचा की प्रखंड स्तरीय बैठक को केंद्रीय सदस्य राम प्रसाद महतो ने कहा कि झामुमो भूमि अधिग्रहण अधिनियम का विरोध करता रहेगा. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार 192 की खतियान को आधार मान कर स्थानीय नीति को लागू करें. उन्होंने कार्यकर्ताओं […]
प्रतिनिधि, चांडिलईचागढ़ प्रखंड के मिलनचौक स्थित राम मंदिर प्रांगण में सोमवार को झारखंड मुक्ति मोरचा की प्रखंड स्तरीय बैठक को केंद्रीय सदस्य राम प्रसाद महतो ने कहा कि झामुमो भूमि अधिग्रहण अधिनियम का विरोध करता रहेगा. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार 192 की खतियान को आधार मान कर स्थानीय नीति को लागू करें. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि झारखंडी पहचान को जिंदा रखने के लिए प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में तीर-धनुष के साथ कार्यकर्ता आयें. इस अवसर पर लालू प्रामाणिक, पंचानन पातर, तिलेश्वर महतो, हलधर दास आदि कइयों ने विचार व्यक्त किये.सरयू राय पहंुचे श्री साधु बांध मठिया मठ चांडिल, लिया जायजाप्रतिनिधि, चांडिलझारखंड के खाद्य मंत्री सरयू राय सोमावार को चांडिल के श्री साधु बांध माठिया मठ पहंुचे. मठ पहंुचने पर जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता महंत विद्यानंद सरस्वती जी ने उनका मठ में स्वागत किया. मंत्री श्री राय ने मठ में चल रहे श्री साधु बांध के जीर्णोंद्धार कार्य का जायजा लिया. साथ ही पूरे मठ का भ्रमण किया. महंत विद्यानंद सरस्वती ने मठ के अंदर स्थित बगीचा, श्री साधु बांध, मठ के विभिन्न मंदिर आदि की जानकारी मंत्री श्री राय को दी. मठ परिसर में चांडिल के पत्थर व्यवसायियों ने राज्य के मंत्री से मुलाकात की. पत्थर व्यवसाय पर छाये संकट के बादल की जानकारी दी. मंत्री से पत्थर उद्योग को बचाने की गुहार लगायी. श्री राय ने व्यवसायियों को रांची आकर बात करने को कहा, वहां सीएम से मिल कर हल निकालने का आश्वासन दिया.