गौरांग महाप्रभु की आराधना में लीन रहे ग्रामीण

(फोटो स्कैन में संकीर्तन नाम से दी गयी है)पारडीह हरिमंदिर में 72 घंटे का नाम संकीर्तन आयोजितलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर पारडीह हरिमंदिर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बांग्ला संवत (1422) के अवसर पर 72 घंटे के अखंड हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया. 16 अप्रैल, 2015 को प्रात: 5:00 बजे पुरोहित भागवत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2015 9:04 PM

(फोटो स्कैन में संकीर्तन नाम से दी गयी है)पारडीह हरिमंदिर में 72 घंटे का नाम संकीर्तन आयोजितलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर पारडीह हरिमंदिर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बांग्ला संवत (1422) के अवसर पर 72 घंटे के अखंड हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया. 16 अप्रैल, 2015 को प्रात: 5:00 बजे पुरोहित भागवत गोस्वामी ने श्रीश्री गौरांग महाप्रभु की पूजा एवं गंधाधिवास के साथ नाम यज्ञ की शुरुआत हुई, जिसमें पुरुलिया के बांदवान स्थित पारबाइद की संगीता दास एवं धादिका के जंगल महल, मिदना पुर के आलम पुर की श्री श्री लक्ष्मीनारायण महिला संप्रदाय, पुरुलिया के बागमुंडी की कालीमाटी, बांकुड़ा के ताल डांगरा एवं बांगुड़ा के ही ताल डांगा की संकीर्तन मंडलियों ने भाग लिया. 19 अप्रैल को प्रात: 7:00 बजे ग्रामीणों ने हरिमंदिर में गौरांग महाप्रभु की पूजा-अर्चना की एवं सामूहिक पुष्पांजलि अर्पण करने के पश्चात धूलट समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें कीर्तन दल ने पूरे गांव का भ्रमण कर संकीर्तन समापन की घोषणा की. आयोजन में मंदिर समिति के अध्यक्ष खगेन महतो, सचिव शिबू सिंह के अलावा नयन घोष, पोल्टू महतो, सोनू मिश्र, जगतु सिंह, आनंद महतो, छोटकू सिंह, संतोष मुखर्जी, प्रवीण महतो व खिरोद महतो आदि ने भूमिका निभायी.

Next Article

Exit mobile version