टाटा मोटर्स के कन्वाई चालकों की वार्ता 24 को (फोटो : उमा-7)
-झामुमो और कन्वाई चालकों का प्रतिनिधिमंडल एसडीओ से मिलासंवाददाता, जमशेदपुर टाटा मोटर्स के कन्वाई चालकों को न्यूनतम मजदूरी देने मामले में कंपनी प्रबंधन, उपश्रमायुक्त के साथ वार्ता अब 24 अप्रैल को होगी. सोमवार को एसडीओ कार्यालय मे वार्ता नहीं हो सकी. इस बीच झामुमो नेताओं और कन्वाई चालकों का एक प्रतिनिधिमंडल एसडीओ से मिला. प्रतिनिधिमंडल […]
-झामुमो और कन्वाई चालकों का प्रतिनिधिमंडल एसडीओ से मिलासंवाददाता, जमशेदपुर टाटा मोटर्स के कन्वाई चालकों को न्यूनतम मजदूरी देने मामले में कंपनी प्रबंधन, उपश्रमायुक्त के साथ वार्ता अब 24 अप्रैल को होगी. सोमवार को एसडीओ कार्यालय मे वार्ता नहीं हो सकी. इस बीच झामुमो नेताओं और कन्वाई चालकों का एक प्रतिनिधिमंडल एसडीओ से मिला. प्रतिनिधिमंडल में पूर्व सांसद सुमन महतो, झामुमो जिलाध्यक्ष रामदास सोरेन, बाबर खान, शेख बदरुद्दीन, ज्ञान सागर प्रसाद, दिनेश पांडेय, सुनील कुमार महतो, कालू गोराई, प्रीतम हेंब्रम, गुरमीत सिंह, राज लकड़ा, हरि शंकर प्रसाद, अमरनाथ चौबे, सुरेश झा, उमेश प्रसाद आदि शामिल थे. एसडीओ ने भेजा चीफ एडमिनिस्ट्रशन को पत्र : एसडीओ प्रेम रंजन ने त्रिपक्षीय वार्ता में भाग लेने के लिए टाटा मोटर्स के चीफ एडमिनिस्ट्रशन रंजीत धर को पत्र लिख 24 अप्रैल को दोपहर तीन बजे अपना पक्ष रखने को कहा है. 25 से आंदोलन की घोषणा : झामुमो नेताओं ने कहा कि 24 अप्रैल को एसडीओ की मध्यस्थता में वार्ता न्यायसंगत नहीं हुई तो टाटा मोटर्स प्रबंधन के खिलाफ आंदोलन शुरू किया जायेगा.