रविशंकर व अंकित आनंद हटाये गये
-भाजपा घोड़ाबांधा मंडल में फेरबदलजमशेदपुर. भाजपा के घोड़ाबांधा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र राय ने मंडल कार्यकारिणी और जिलाध्यक्ष की सहमति से कमेटी में फेरबदल किया है. महामंत्री रवि शंकर पांडेय और प्रेस प्रभारी अंकित आनंद को पदमुक्त कर संतोष कुमार को महामंत्री ओर विनोद प्रसाद को प्रेस प्रभारी नियुक्त किया है. राजीव रंजन को उपाध्यक्ष एवं […]
-भाजपा घोड़ाबांधा मंडल में फेरबदलजमशेदपुर. भाजपा के घोड़ाबांधा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र राय ने मंडल कार्यकारिणी और जिलाध्यक्ष की सहमति से कमेटी में फेरबदल किया है. महामंत्री रवि शंकर पांडेय और प्रेस प्रभारी अंकित आनंद को पदमुक्त कर संतोष कुमार को महामंत्री ओर विनोद प्रसाद को प्रेस प्रभारी नियुक्त किया है. राजीव रंजन को उपाध्यक्ष एवं गीता सांडिल, गुणाधर गोप ओर विनीत जायसवाल को मंडल में मंत्री बनाया गया गया. फेरबदल के बाद कमेटी : अध्यक्ष : जितेन्द्र राय, उपाध्यक्ष : हरदीप सिंह, जोगेश्वर गोराई, पंकज मिश्रा, राजीव रंजन, महामंत्री : दीपक महतो,संतोष कुमार मंत्री: असित महतो, सुकराम कर्मकार,गीता सांडिल, गुणाधर गोप, विनीत जायसवाल, कोषाध्यक्ष : सपन दास, प्रेस प्रभारी :बिनोद प्रसाद