मार्केटिंग में अपार संभावनाएं
रवि कुमार चौधरीविषय के जानकार मार्केटिंग बड़ा फील्ड है. इसमें कैरियर की अपार संभावनाएं हैं. हर कंपनी इस फील्ड के व्यक्ति को हायर करती है. अगर आप फाइनांस के क्षेत्र में हैं, तो इसमें प्रोमोशन की ज्यादा संभावना रहती है. यह ऐसा क्षेत्र है जिसमें सेल्स एग्जीक्यूटिव भी मैनेजर बन सकता है. बस शर्त यह […]
रवि कुमार चौधरीविषय के जानकार मार्केटिंग बड़ा फील्ड है. इसमें कैरियर की अपार संभावनाएं हैं. हर कंपनी इस फील्ड के व्यक्ति को हायर करती है. अगर आप फाइनांस के क्षेत्र में हैं, तो इसमें प्रोमोशन की ज्यादा संभावना रहती है. यह ऐसा क्षेत्र है जिसमें सेल्स एग्जीक्यूटिव भी मैनेजर बन सकता है. बस शर्त यह है कि उसका वर्क स्मार्ट हो. उसमें क्रियेटिविटी हो. इस फील्ड में आने के लिए बकायदा मार्केटिंग की पढ़ाई करनी पड़ती है. देश भर में कई इंस्टीट्यूट में मार्केटिंग की पढ़ाई होती है. इसके लिए बीबीए और एमबीए की डिग्री ली जा सकती है. बीबीए जहां तीन वर्ष का कोर्स होता है, वहीं एमबीए का कोर्स पूरा करने में दो वर्ष का समय लगता है. एमबीए कर लेने के बाद आपको किसी भी बड़ी कंपनी में नौकरी ढूढ़ने में मुश्किल नहीं होगी. अगर आप अच्छे इंस्टीट्यूट से डिग्री लेते हैं, तो कंपनी आपको अच्छी सैलरी पर हायर करती है. इसके अलावा इस फील्ड में अनुभव भी मायने रखता है.