गोविंदपुर : दहेज नहीं देने पर महिला को घर से निकाला
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरगोविंदपुर के सुभाषनगर की शुभा भगत को दहेज नहीं देने पर ससुराल वालों ने घर से निकाल दिया. उसने पति अमर भगत, अंगत भगत, मंशा भगत, मालती भगत, शिवचरण भगत, शिवचरण की तीन बेटियों तथा मंटू भगत के खिलाफ प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. दर्ज मामले के मुताबिक शुभा […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरगोविंदपुर के सुभाषनगर की शुभा भगत को दहेज नहीं देने पर ससुराल वालों ने घर से निकाल दिया. उसने पति अमर भगत, अंगत भगत, मंशा भगत, मालती भगत, शिवचरण भगत, शिवचरण की तीन बेटियों तथा मंटू भगत के खिलाफ प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. दर्ज मामले के मुताबिक शुभा की शादी अमर के सात जून 13 को हुई थी. शादी में एक लाख रुपये नकद और एक लाख का सामान दिया गया था. 22 जुलाई 14 को शुभा का सारा सामान छीन कर ससुराल वालों ने रख लिया और उसे घर से निकाल दिया. वह मायके में रहने लगी. अब ससुराल वाले मायके पहुंच कर उसके परिवार को जान मारने की धमकी दे रहे हैं.