मधुर बोलना सीख रहे पुलिस कर्मी (हैरी-5,6)
-डॉ स्वर्ण सिंह ने दिये तनावमुक्त रहने के कई टिप्स वरीय संवाददाता, जमशेदपुरपुलिस कर्मियों की कार्यशैली और आचरण को और बेहतर बनाने तथा कार्यस्थल पर तनावमुक्त होकर काम करने के उद्देश्य से जिला पुलिस की ओर से एक्सएलआरआइ सभागार में चार दिवसीय कार्यशाला आयोजित की जा रही है. सोमवार को एसएसपी एवी होमकर, ग्रामीण एसपी […]
-डॉ स्वर्ण सिंह ने दिये तनावमुक्त रहने के कई टिप्स वरीय संवाददाता, जमशेदपुरपुलिस कर्मियों की कार्यशैली और आचरण को और बेहतर बनाने तथा कार्यस्थल पर तनावमुक्त होकर काम करने के उद्देश्य से जिला पुलिस की ओर से एक्सएलआरआइ सभागार में चार दिवसीय कार्यशाला आयोजित की जा रही है. सोमवार को एसएसपी एवी होमकर, ग्रामीण एसपी शैलेंद्र कुमार सिन्हा, सिटी एसपी चंदन झा ने संयुक्त रूप से इसका उदघाटन किया. पहले दिन कार्यशाला दो सत्र में आयोजित हुई. इसमें ग्रामीण एसपी, सिटी एसपी, सिटी डीएसपी, डीएसपी तथा डीएसपी सीसीआर ने पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षण दिया. एसएसपी एवी होमकर ने बताया कि कार्यशाला के दौरान डॉ स्वर्ण सिंह ने तनावमुक्त रहने के कई टिप्स दिये. थानाप्रभारी से लेकर थाना में काम करने वाले प्रत्येक कर्मचारी को अपने बोली से लेकर व्यवहार में किस तरह से बदलाव की आवश्यकता है, इसके बारे में पुलिस अधिकारियों ने अपने विचार रखे. पुलिस-पब्लिक संबंध मजबूत करना उद्देश्य ‘कार्यशाला का मकसद है कि यदि कोई भी व्यक्ति थाना में आये तो वह पूरी तरह से संतुष्ट होकर जाये. इससे पुलिस- पब्लिक के बीच विश्वास बढ़ेगा और जो लोग भी थाना तक आकर अपनी बात रख पाने में संकोच करते हैं, वे सहज होकर थाना तक पहुंच सकें. -एवी होमकर, एसएसपी