घर में घुसकर मारपीट, चेन छीनी
जमशेदपुर. बिरसानगर जोन नंबर चार के मकान नंबर 108 निवासी महिला कलावती देवी ने राम विलास शर्मा, निशा शर्मा के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया है. पीडि़ता ने इन पर घर में घुसकर मारपीट करने व गले से सोने की चेन छीनने का आरोप लगाया है.——-बिरसानगर में मारपीटजमशेदपुर. बिरसानगर में तापस कुमार महापात्रा से […]
जमशेदपुर. बिरसानगर जोन नंबर चार के मकान नंबर 108 निवासी महिला कलावती देवी ने राम विलास शर्मा, निशा शर्मा के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया है. पीडि़ता ने इन पर घर में घुसकर मारपीट करने व गले से सोने की चेन छीनने का आरोप लगाया है.——-बिरसानगर में मारपीटजमशेदपुर. बिरसानगर में तापस कुमार महापात्रा से पड़ोसी मिंटू पासवान, गोपी चंद्र पासवान, गोपी की बेटी तथा अन्य दो लड़कों ने मिलकर मारपीट की. इस संबंध में तापस ने सभी के खिलाफ बिरसानगर थाने में मामला दर्ज कराया है.