गाय वितरण के लिए आयी राशि, मिलेगा लाभ (घाटशिला में दे दिये हैं

गाय लेने पर मिलता है अनुदान- 2 से 5 गाय लेने पर 50% अनुदान- 10 से 20 गाय लेने पर 40% अनुदान- 30 गाय लेने पर 25% अनुदान- 50 गाय लेने पर 20% अनुदानजमशेदपुर: जिले में गाय वितरण के लिए गव्य विकास विभाग को 40 लाख 4 3 हजार रुपये का आवंटन मिला है. विभाग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2015 10:04 PM

गाय लेने पर मिलता है अनुदान- 2 से 5 गाय लेने पर 50% अनुदान- 10 से 20 गाय लेने पर 40% अनुदान- 30 गाय लेने पर 25% अनुदान- 50 गाय लेने पर 20% अनुदानजमशेदपुर: जिले में गाय वितरण के लिए गव्य विकास विभाग को 40 लाख 4 3 हजार रुपये का आवंटन मिला है. विभाग द्वारा आवेदकों को अनुदान देने के लिए राशि बैंकों को भेज दी गयी है.आवंटन मिलने के बाद गाय वितरण योजना शुरू की जायेगी. जिन लोगों के आवेदन में पूर्व में स्वीकृति दी गयी, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर गाय वितरण योजना का लाभ दिया जायेगा. सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2012-13 में प्रथम किस्त की राशि दी थी. दूसरी किस्त नहीं दी थी. साथ ही 2013-14 में राशि नहीं दी गयी थी. जिला गव्य विकास द्वारा आवेदन को स्वीकृत कर रखा जा रहा है. इस वर्ष अनुदान पर गाय लेने हेतु 346 लोगों ने आवेदन दिया था, जिनमें से 117 की स्वीकृति प्रदान की गयी थी.

Next Article

Exit mobile version