एआइबीइए चलायेगा राष्ट्रव्यापी हस्ताक्षर अभियान (फोटो हैरी 12, 13)
– संगठन के स्थापना दिवस पर मास मीटिंग में जुटे सदस्य- बैंकिंग रिफॉर्म के विरुद्ध जमा करेगा एक करोड़ हस्ताक्षर – प्रधानमंत्री को सौंपा जायेगा हस्ताक्षर युक्त ज्ञापनवरीय संवाददाता, जमशेदपुर ऑल इंडिया बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन की पूर्वी सिंहभूम एवं सरायकेला खरसावां जिला कमेटी ने सोमवार को स्थापना दिवस समारोह मास मीटिंग के रूप में मनाया. […]
– संगठन के स्थापना दिवस पर मास मीटिंग में जुटे सदस्य- बैंकिंग रिफॉर्म के विरुद्ध जमा करेगा एक करोड़ हस्ताक्षर – प्रधानमंत्री को सौंपा जायेगा हस्ताक्षर युक्त ज्ञापनवरीय संवाददाता, जमशेदपुर ऑल इंडिया बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन की पूर्वी सिंहभूम एवं सरायकेला खरसावां जिला कमेटी ने सोमवार को स्थापना दिवस समारोह मास मीटिंग के रूप में मनाया. बिष्टुपुर स्थित श्रीकृष्ण सेवा संस्थान में आयोजित सभा में संगठन के सदस्य शामिल हुए. इसमें संगठन के कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गयी. इनमें स्थापना दिवस मनाने, सदस्यों द्वारा संगठन का बैज लगाये जाने, बैंकिंग रिफॉर्म के खिलाफ बैंकिंग नीतियां बनाने के लिए एक करोड़ लोगों के हस्ताक्षर के लिए अभियान शुरू करने और हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन प्रधानमंत्री को सौंपने जैसे कार्यक्रम शामिल हैं. कार्यक्रम के आरंभ में जेपीबीइए के अध्यक्ष आरए सिंह एवं जिला महासचिव सुजीत घोष ने संयुक्त रूप से संगठन का झंडा फहराया. आरए सिंह की अध्यक्षता में सभा हुई. इसमें मुख्य अतिथि जेडीआइए के अध्यक्ष दुलाल मुंशी ने संगठन के क्रियाकलापों की चर्चा की. कार्यक्रम में बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, सेंट्रल बैंक, इलाहाबाद बैंक, देना बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, आंध्रा बैंक, सिंडिकेट बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, केनरा बैंक, यूनाइटेड बैंक, पीएनबी, फेडरल बैंक, कॉर्पोरेशन बैंक के कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने भाग लिया. मौके पर नीलकांत दास, सपन कुमार अदक, आरबी सहाय, एके भौमिक, राजेंद्र राम, प्रबल टोप्पो, बबिता अरकने, हेमा पाइ, कुमारी चंचल, छीता सोरेन, संध्या रानी तिग्गा आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.