आइआइएमएम की बहस के प्रतिभागी पुरस्कृत
(फोटो आइआइएमएम के नाम से सेव है)आइआइएमएम सप्ताह के तहत हुआ आयोजनपक्ष में आनंद चंद्र दास, नितिन कुमार विजेताविपक्ष के पंकज प्रसाद ने जीता प्रथम पुरस्कारजमशेदपुर : रूसी मोदी सेंटर फॉर एक्सीलेंस (आरएमसीई) में आइआइएमएम की ओर से एमएम सप्ताह समारोह के तहत एक बहस का आयोजन किया गया, जिसमें कुल ग्यारह प्रतिभागियों ने भाग […]
(फोटो आइआइएमएम के नाम से सेव है)आइआइएमएम सप्ताह के तहत हुआ आयोजनपक्ष में आनंद चंद्र दास, नितिन कुमार विजेताविपक्ष के पंकज प्रसाद ने जीता प्रथम पुरस्कारजमशेदपुर : रूसी मोदी सेंटर फॉर एक्सीलेंस (आरएमसीई) में आइआइएमएम की ओर से एमएम सप्ताह समारोह के तहत एक बहस का आयोजन किया गया, जिसमें कुल ग्यारह प्रतिभागियों ने भाग लिया. तीन प्रतिभागियों ने प्रस्ताव के विरोध में अपने तर्क रखे. प्रतिभागियों ने अपनी बातों को साबित करने के लिए अच्छी तर्कशीलता का प्रयोग किया. अंतत: बहस में प्रस्ताव के पक्ष में बोलने वाले आनंद चंद्र दास और नितिन कुमार झा को प्रथम पुरस्कार, किशोर सदा को द्वितीय एवं मो वसीम को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया. प्रस्ताव का विरोध करने वालों में पंकज प्रकाश को प्रथम, लोकेश कुमार को द्वितीय एवं अभिजीत भट्टाचार्य को तृतीय पुरस्कार दिया गया. जीडी पांडेय, राजीव कुमार एवं नीलेश मिश्रा ने निर्णायक की भूमिका निभायी.