बीएसएनएल कर्मी आज से हड़ताल पर
दो दिन चलेगी हड़तालजमशेदपुर : ऑल बीएसएनएल यूनियन के तत्वावधान में कल (21 अप्रैल) से आरंभ हो रही देशव्यापी हड़ताल के तहत जमशेदपुर के बीएसएनएल कर्मी भी दो दिन के हड़ताल पर रहेंगे. उक्त आशय का निर्णय यूनियन की जमशेदपुर इकाई की शनिवार को गरमनाला में आयोजित बैठक में ही लिया गया था. हड़ताल के […]
दो दिन चलेगी हड़तालजमशेदपुर : ऑल बीएसएनएल यूनियन के तत्वावधान में कल (21 अप्रैल) से आरंभ हो रही देशव्यापी हड़ताल के तहत जमशेदपुर के बीएसएनएल कर्मी भी दो दिन के हड़ताल पर रहेंगे. उक्त आशय का निर्णय यूनियन की जमशेदपुर इकाई की शनिवार को गरमनाला में आयोजित बैठक में ही लिया गया था. हड़ताल के तहत विभाग के कर्मचारी गोलमुरी मुख्यालय स्थित महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष एकत्र होंगे. हड़ताल के लिए कोर कमेटी का गठन भी किया गया है, जिसमें सभी यूनियनों के जिला सचिवों को शामिल किया गया है. फोरम ऑफ बीएसएनएल यूनियन्स एंड एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष के पद पर विनोद कुमार और प्रवक्ता के रूप में केके सिंह को जिम्मेवारी सौंपी गयी है.