क्लब के योगदान से बदलेगी गांव की तसवीर : अरुणा
संवाददाता. जमशेदपुर इनर व्हील की डिस्ट्रिक चेयरमैन अरुणा तनेजा ने कहा कि रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर फेमिना के योगदान से गांवों की तसवीर बदलेगी. उन्होंने कहा कि गांवों में शौचालय बनने से न केवल गांव की सोच बदलेगी, बल्कि लोग हाइजीन के महत्व को समझेंगे. कार्यक्रम का आयोजन टेल्को स्थित कोंडाडीह गांव में किया गया […]
संवाददाता. जमशेदपुर इनर व्हील की डिस्ट्रिक चेयरमैन अरुणा तनेजा ने कहा कि रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर फेमिना के योगदान से गांवों की तसवीर बदलेगी. उन्होंने कहा कि गांवों में शौचालय बनने से न केवल गांव की सोच बदलेगी, बल्कि लोग हाइजीन के महत्व को समझेंगे. कार्यक्रम का आयोजन टेल्को स्थित कोंडाडीह गांव में किया गया था. इस गांव में फेमिना द्वारा शौचालय का निर्माण कराया गया है. जिसका उद्घाटन सोमवार को मुख्य अतिथि श्रीमती तनेजा ने किया. उन्होंने कहा कि आनेवाले समय में गांव में स्टीचिंग एवं इंस्टीट्यूट की शुरुआत की जायेगी. जिससे बच्चों को नि:शुल्क प्रशिक्षण व शिक्षा प्राप्त हो सके. गांव वासी शंकर एवं लखन ने क्लब को बताया कि गांव में शिक्षा का अभाव है. मात्र दो ही शिक्षक हैं, जो बच्चों को शिक्षा प्रदान कर रहे हैं.