पानी कनेक्शन. जुस्को ने बस्ती विकास समिति के साथ की बैठक

जमशेदपुर : जुस्को ने पानी का कनेक्शन देने की प्रक्रिया व्यवस्थित करने के लिए 23 अप्रैल से सभी इलाके में फॉर्म वितरण का निर्णय लिया है. एक-दो दिनों में पूरी सूची जारी कर दी जायेगी. 23 अप्रैल को कंचननगर में फॉर्म बांटा जायेगा. इस मामले में सोमवार को जुस्को अधिकारियों के साथ बस्ती विकास समिति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2015 8:28 AM
जमशेदपुर : जुस्को ने पानी का कनेक्शन देने की प्रक्रिया व्यवस्थित करने के लिए 23 अप्रैल से सभी इलाके में फॉर्म वितरण का निर्णय लिया है. एक-दो दिनों में पूरी सूची जारी कर दी जायेगी.
23 अप्रैल को कंचननगर में फॉर्म बांटा जायेगा. इस मामले में सोमवार को जुस्को अधिकारियों के साथ बस्ती विकास समिति और जनप्रतिनिधियों की बैठक हुई. इसमें उक्त निर्णय लिया गया. तय किया गया कि जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा के कई इलाके और बस्तियों में भी पानी का कनेक्शन दिया जायेगा. जिन बस्तियों में पांच सौ या उससे अधिक मकान है, वहां दो दिनों में कैंप लगाकर फॉर्म का वितरण किया जायेगा.
वहीं, ऐसे इलाके जहां पहले पानी दिया गया था और बाद में बंद कर दिया गया था. वहां छूटे हुए घरों में भी पानी देने की सहमति बनी है. रामनगर, भाटिया बस्ती, रामजनमनगर, सोनारी के कई बस्तियों समेत आसपास के इलाके में यह फॉर्म बांटा जायेगा. इस फॉर्म को बांटने के बाद 27 अप्रैल से पानी का कनेक्शन देने की शुरुआत की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version