आरसेटी में बकरी पालन प्रशिक्षण शुरू (उमा- 10)
जमशेदपुर. टेल्को स्थित बैंक ऑफ इंडिया की ओर से प्रायोजित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) में मंगलवार से छह दिवसीय नि:शुल्क बकरी पालन प्रशिक्षण शुरू हुआ. उदघाटन समारोह में बैंक के महाप्रबंधक दुर्गा प्रसाद मिश्रा ने कहा कि बैंक द्वारा बीपीएल परिवारों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए योजनाएं चलायी जा रही हैं. इसका लाभ […]
जमशेदपुर. टेल्को स्थित बैंक ऑफ इंडिया की ओर से प्रायोजित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) में मंगलवार से छह दिवसीय नि:शुल्क बकरी पालन प्रशिक्षण शुरू हुआ. उदघाटन समारोह में बैंक के महाप्रबंधक दुर्गा प्रसाद मिश्रा ने कहा कि बैंक द्वारा बीपीएल परिवारों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए योजनाएं चलायी जा रही हैं. इसका लाभ सभी को उठाना चाहिए. मौके पर श्री मिश्रा ने पीएम जन-धन योजना के अलावा अन्य सेवाओं के बारे में भी जानकारी दी. कार्यक्रम में आरसेटी संचालक संजीव कुमार जैन, सदस्य माला कुमारी, रंजीता बेहरा, निशा कुमारी, प्रदीप्तो चक्रवर्ती उपस्थित थे. कार्यशाला में 29 सदस्यों ने हिस्सा लिया.