बोड़ाम : हाइवा की चपेट में आया युवक, गंभीर (फोटो : मनमोहन 12)
-हलुदबनी मोड़ के पास हुई दुर्घटना- हाइवा चालक वाहन छोड़कर हुआ फरार – गंभीर अवस्था में युवक एमजीएम में भरती संवाददाता, जमशेदपुर बोड़ाम के हलुदबनी मोड़ के पास हाइवा के धक्के से बाइक चालक षष्ठीपदो प्रधान गंभीर रूप से घायल हो गया. हाइवा का चक्का उसके बायें हाथ पर चढ़ गया. उसे एमजीएम अस्पताल में […]
-हलुदबनी मोड़ के पास हुई दुर्घटना- हाइवा चालक वाहन छोड़कर हुआ फरार – गंभीर अवस्था में युवक एमजीएम में भरती संवाददाता, जमशेदपुर बोड़ाम के हलुदबनी मोड़ के पास हाइवा के धक्के से बाइक चालक षष्ठीपदो प्रधान गंभीर रूप से घायल हो गया. हाइवा का चक्का उसके बायें हाथ पर चढ़ गया. उसे एमजीएम अस्पताल में भरती कराया गया है. वहीं इस घटना में बाइक की पिछली सीट पर बैठे षष्ठीपदो के पिता जनार्दन दास बाल-बाल बच गये. उन्हें मामूूली चोट आयी है. घटना मंगलवार दोपहर 12 बजे की है. घटना के बाद हाइवा चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने हाइवा जब्त कर लिया है. घायल के षष्ठीपदो के पिता जनार्दन दास ने बताया कि वह बेटे के साथ बाइक से आदित्यपुर विकास भवन गये थे. वहां से काम पूरा होने के बाद अपने घर बोड़ाम के बेलडीह गांव लौट रहे थे. इसी दौरान हलुदबनी मोड़ के पास हाइवा ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी.