एआरसी मजदूरों को तंग न करें ठेकेदार : चंपई (21 उमा 7.8.9)
उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरझामुमो विधायक सह कोल्हान प्रभारी चंपई सोरेन ने मंगलवार को एआरसी श्रमिकों की समस्या को लेकर टाटा मोटर्स प्रबंधन और ठेकेदार के साथ बैठक की. उन्होंने एआरसी मजदूरों के ठेकेदार को कहा कि मेडिकल के नाम पर मजदूरों को परेशान न करें. 20-25 वर्षों से मजदूर काम कर रहे हैं. अब मेडिकल के […]
उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरझामुमो विधायक सह कोल्हान प्रभारी चंपई सोरेन ने मंगलवार को एआरसी श्रमिकों की समस्या को लेकर टाटा मोटर्स प्रबंधन और ठेकेदार के साथ बैठक की. उन्होंने एआरसी मजदूरों के ठेकेदार को कहा कि मेडिकल के नाम पर मजदूरों को परेशान न करें. 20-25 वर्षों से मजदूर काम कर रहे हैं. अब मेडिकल के नाम पर उन्हें कार्य से हटाने की योजना बनायी जा रही है. मजदूरों के भविष्य से खिलवाड़ हुआ तो कंपनी का हुड़का जाम कर दिया जायेगा. श्री सोरेन ने कहा कि यदि एआरसी मजदूर फीट नहीं हैं, तो ठेकेदार उनका इलाज टाटा मोटर्स अस्पताल में करायंे. जब तक मजदूर अस्पताल में भरती रहेंगे, उनके परिवार को आधा वेतन दिया जाना चाहिए. साथ ही इलाज खर्च ठेकेदार उठायें. वार्ता में विधायक चंपई सोरेन, जिलाध्यक्ष रामदास सोरेन, झायुमो जिलाध्यक्ष महावीर मुर्मू, सागेन पूर्ति, खुद्दू उरांव, कालीपदो गोराई, अमृत प्रसाद श्रीवास्तव सहित काफी पार्टी कार्यकर्ता व मजदूर उपस्थित थे. इसके पूर्व टाटा मोटर्स गेट के पास एआरसी मजदूरों के साथ उन्होंने बैठक की. इसके बाद रैली के साथ टाटा मोटर्स के एक नंबर गेट पर गये. यहां प्रबंधन व ठेकेदार से वार्ता की.