गांवों में स्पेशल एमडीएम, शहर में बंटी खिचड़ी (फोटो : मनमोहन. 6)

फ्लैग : विशेष मध्याह्न भोजन खिलाने के आदेश की शहर में अवहेलनावरीय संवाददाता, जमशेदपुरविद्यालय चलें, चलायें अभियान के तहत मंगलवार को स्कूलों में बच्चों को विशेष मध्याह्न भोजन (एमडीएम) खिलाने के आदेश के बावजूद शहर स्थित विद्यालयों में बच्चों को आम दिनों की तरह खिचड़ी खिलायी गयी. जबकि ग्रामीण क्षेत्रों से प्राप्त सूचना के मुताबिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2015 7:03 PM

फ्लैग : विशेष मध्याह्न भोजन खिलाने के आदेश की शहर में अवहेलनावरीय संवाददाता, जमशेदपुरविद्यालय चलें, चलायें अभियान के तहत मंगलवार को स्कूलों में बच्चों को विशेष मध्याह्न भोजन (एमडीएम) खिलाने के आदेश के बावजूद शहर स्थित विद्यालयों में बच्चों को आम दिनों की तरह खिचड़ी खिलायी गयी. जबकि ग्रामीण क्षेत्रों से प्राप्त सूचना के मुताबिक विद्यालयों में सुविधानुसार अलग-अलग तरह का मध्याह्न भोजन पका व बच्चों को खिलाया गया. आदेश के अनुसार पोषक क्षेत्र के अनामांकित बच्चों को विद्यालयों में बुला कर विशेष मध्याह्न भोजन खिलाना था. शहर के विद्यालयों में सेंट्रल किचन से मध्याह्न भोजन की आपूर्ति की जाती है. विद्यालयों द्वारा इसकी शिकायत की गयी. इसके बाद किचन प्रबंधन की ओर से बताया गया कि विभाग से इस संबंध में कोई निर्देश नहीं मिला था. इस कारण निर्धारित मेनू के अनुसार मध्याह्न भोजन की आपूर्ति की गयी. वहीं शिक्षा विभाग ने बताया बुधवार को यहां के सभी 305 विद्यालयों में बच्चों को विशेष मध्याह्न भोजन खिलाया जायेगा.कोट———————-‘ विभागीय आदेश के बावजूद शहर के विद्यालयों में पूर्व निर्धारित मेनू के अनुसार खिचड़ी की आपूर्ति की गयी. सेंट्रल किचन प्रबंधन से पूछा, तो बताया गया कि जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय से इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गयी थी.-सुनील ठाकुर, अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ————————————–‘शिकायत मिलने पर सेंट्रल किचन प्रबंधन से इस संबंध में बात की गयी. किचन प्रबंधन को इस संबंध में कोई निर्देश नहीं दिया जा सका था, जो विभागीय चूक है. बुधवार को सभी 305 विद्यालयों में विशेष मध्याह्न भोजन खिलाया जायेगा.-इंद्र भूषण सिंह, जिला शिक्षा अधीक्षक, पूर्वी सिंहभूम

Next Article

Exit mobile version