बड़बिल. जानकी के निधन से शोक में डूबा बड़बिल
सम्मान में बडिबल में शोख सभा आयोजित एक मिनट का मौन रखा गया सरकारी कार्यालय और बैंक भी रहे बंद प्रतिनिधि बड़बिल ओडि़शा के पूर्व मुख्यमंत्री व असम के पूर्व राज्यपाल जानकी बल्लभ पटनायक के निधन की खबर से बड़बिल शोक में डूब गया है. बड़बिल विकास महल स्थित सभागार में जेबी पटनायक की याद […]
सम्मान में बडिबल में शोख सभा आयोजित एक मिनट का मौन रखा गया सरकारी कार्यालय और बैंक भी रहे बंद प्रतिनिधि बड़बिल ओडि़शा के पूर्व मुख्यमंत्री व असम के पूर्व राज्यपाल जानकी बल्लभ पटनायक के निधन की खबर से बड़बिल शोक में डूब गया है. बड़बिल विकास महल स्थित सभागार में जेबी पटनायक की याद में शोक सभा का आयोजन किया गया. इसमें राजनीतिक दलों के नेताओं से लेकर शहर के बुद्धिजीवि व अन्य लोग शामिल हुए. सभी ने एक मिनट का मौन रखकर दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि दी. शोक सभा में नगरपालिका के अध्यक्ष दिलीप मिश्रा, कांग्रेस नेता अशोक ठक्कर, विजय महंती तथा अशोक प्रजापति, संजय नायक, प्रदीप पात्रा,तारिणी सेन महापात्रा, बोबी सामल, गोलेख उराम, विश्वजीत महतो आदि शामिल हुए. जेबी पटनायक के निधन पर मंगलवार को एक दिन की राजकीय शोक घोषित किया गया था. इसमें सभी सरकार कार्यालय बंद रहे. जेबी पटनायक ने मंगलवार की सुबह लगभग 3 बजे तिरु पति स्थित श्री वेंकटेश्वर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (एसवीआइएमएस) में आखिरी सांस ली. सोमवार रात अचानक छाती में दर्द होने के बाद उन्हें वहां भर्ती कराया गया था. 88 वर्षीय जेबी पटनायक ओडिशा कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में शामिल थे. वे तीन बार ओडि़शा के मुख्यमंत्री रहे. एक पत्रकार के रूप में कैरियर की शुरुआत करने वाले पटनायक 2009 से 2014 तक असम के राज्यपाल भी रहे .असम सरकार ने भी जेबी पटनायक के निधन पर आधा दिन के सरकारी अवकाश की घोषणा की है. उनका बुधवार को पुरी स्थित स्वर्ग द्वार में अंतिम संस्कार किया जायेगा. फोटो :-21 बडिबल -1