एमजीएम : महिला से पड़ोसी ने किया दुष्कर्म, गिरफ्तार
– अकेले का फायदा उठाकर दिया घटना को अंजाम वरीय संवाददाता, जमशेदपुरएमजीएम थाना क्षेत्र के गोकुलनगर में पड़ोसी ने महिला के घर में घुसकर दुष्कर्म किया. पुलिस ने आरोपी संजय शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. घटना सोमवार रात की है. मंगलवार को सुबह पीडि़ता ने थाने में पड़ोसी संजय शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज […]
– अकेले का फायदा उठाकर दिया घटना को अंजाम वरीय संवाददाता, जमशेदपुरएमजीएम थाना क्षेत्र के गोकुलनगर में पड़ोसी ने महिला के घर में घुसकर दुष्कर्म किया. पुलिस ने आरोपी संजय शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. घटना सोमवार रात की है. मंगलवार को सुबह पीडि़ता ने थाने में पड़ोसी संजय शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज कराया. वहीं पुलिस ने पीडि़ता का एमजीएम अस्पताल में मेडिकल चेकअप कराया. पुलिस के मुताबिक महिला गोकुलनगर में भाड़ा के घर में रहती है. मकान मालिक कुछ दिनों से परिवार के साथ बाहर गया है. महिला के पड़ोस में संजय शर्मा अपने परिवार के साथ रहता है. दोनों किरायेदारों का बाहर निकलने का एक ही दरवाजा है. महिला के पति ड्राइवर है. वह ट्रक लेकर बाहर गया है. वहीं संजय का परिवार 20 दिनों से गाजीपुर (यूपी) गया हुआ है. संजय बिग बाजार के पास गैरेज में काम करता है. बीती रात 10 बजे संजय काम से वापस घर लौटा. महिला का पति घर पर नहीं था. दरवाजा खटखटाने पर महिला ने दरवाजा खोला. इसके बाद वह अपने दो वर्ष के बच्चे को लेकर बरामदे में सोने चली गयी. अकेला होने का लाभ उठाकर संजय शर्मा महिला के कमरे में घुस गया और दुष्कर्म किया. रात होने की वजह से महिला ने घटना की जानकारी किसी को नहीं दी. मंगलवार सुबह 11 बजे थाने में शिकायत की गयी.