संवेदक पर न्यूनतम मजदूरी का भुगतान नहीं करने का आरोप

फोटो21 नोवा 2 – सड़क निर्माण में लगे मजदूरों का शोषण.प्रतिनिधि, नोवामुंडीआरइओ द्वारा कोटगढ़ पुलिया से दुधबिला जाने वाली सड़क के निर्माण में कार्यरत मजदूरों ने संवेदक पर न्यूनतम मजदूरी का भुगतान नहीं करने का आरोप लगाया है. मजदूरों ने बताया कि 140 रुपये दैनिक मजदूरी ठेकेदार दे रहे हैं. योजना से संबंधित बोर्ड भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2015 8:04 PM

फोटो21 नोवा 2 – सड़क निर्माण में लगे मजदूरों का शोषण.प्रतिनिधि, नोवामुंडीआरइओ द्वारा कोटगढ़ पुलिया से दुधबिला जाने वाली सड़क के निर्माण में कार्यरत मजदूरों ने संवेदक पर न्यूनतम मजदूरी का भुगतान नहीं करने का आरोप लगाया है. मजदूरों ने बताया कि 140 रुपये दैनिक मजदूरी ठेकेदार दे रहे हैं. योजना से संबंधित बोर्ड भी नहीं लगायी गयी है. ग्रामीणों ने बताया कि सड़क में प्राक्कलन के विपरीत कार्य हो रहा है. दुधबिला गांव में पीसीसी सड़क ढलाई में गिट्टी उखड़ने लगी है. पीसीसी के पूर्व लैंड फिलिंग व बेसकोस पत्थर प्राक्कलन के मुताबिक नहीं दिया गया है. पक्की सड़क में साइड वॉल व पुलिया निर्माण भी घटिया तरीके से हो रहा है. बोल्डर उइसिया क्षेत्र से अवैध खनन कर लाया गया है. ग्रामीणों ने उपायुक्त से गुणवत्ता की जांच की मांग की.