– शहर के सभी अस्पतालों को स्वास्थ्य विभाग ने किया अलर्ट – पिछले साल जापानी बुखार से दो की हुई थी मौत- टीएमएच के सीसीयू वार्ड में चल रहा इलाज संवाददाता, जमशेदपुर शहर के एक बच्चे में जापानी बुखार (जापानी इंसेफेलाइटिस) पुष्टि हुई है. बच्चे (8) की स्थिति गंभीर होने के कारण उसका सीसीयू में इलाज चल रहा है. वह कदमा का रहने वाला है. इस वर्ष जापानी बुखार का पहला मामला सामने आने के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पतालों को अलर्ट कर दिया है. जापानी बुखार का संदिग्ध मामला मिलने पर जिला सर्विलेंस विभाग को सूचना देने को कहा गया है. ज्ञात हो कि तेज बुखार की शिकायत पर उसे टीएमएच में भरती किया गया था. यहां उसमें जापानी बुखार के लक्षण मिलने के बाद रक्त जांच के लिए एमजीएम में भेजा गया था. यहां बच्चे में जापानी बुखार की पुष्टि हुई है. टीएमएच प्रबंधन ने इसकी सूचना जिला सर्विलांस पदाधिकारी डॉ साहिर पाल को दी थी. जापानी बुखार के लक्षणसिर दर्द, तेज बुखार, गर्दन में अकड़न, घबराहट, कोमा में चला जाना, कंपकंपी होना, शरीर में ऐंठन होना, मस्तिष्क निष्क्रिय हो जानाबचाव : रात में मच्छरदानी लगाकर सोयें, पूरी बांह के कपड़े पहनें, मच्छर से बचेंकारण : मच्छर के काटने से होता है जापानी बुखारटीएमएच में जापानी बुखार के एक मरीज का इलाज चल रहा है. रक्त का नमूना जांच के लिए एमजीएम भेजा गया था, जिसमें इसकी पुष्टि की गयी. – डॉ साहिर पाल, जिला सर्विलांस पदाधिकारी
लेटेस्ट वीडियो
शहर में जापानी बुखार के मरीज मिला
– शहर के सभी अस्पतालों को स्वास्थ्य विभाग ने किया अलर्ट – पिछले साल जापानी बुखार से दो की हुई थी मौत- टीएमएच के सीसीयू वार्ड में चल रहा इलाज संवाददाता, जमशेदपुर शहर के एक बच्चे में जापानी बुखार (जापानी इंसेफेलाइटिस) पुष्टि हुई है. बच्चे (8) की स्थिति गंभीर होने के कारण उसका सीसीयू में […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
