हावड़ा मुंबई स्पेशल ट्रेन का फेरा 27 जून तक बढ़ा

जमशेदपुर. टाटानगर होकर चल रही हावड़ा-मुंबई एलटीटी सुपरफास्ट स्पेशल टे्रन का फेरा अब 27 जून तक बढ़ा दिया गया है. इस बाबत दपू रेलवे मुख्य यात्री परिवहन प्रबंधक ने पत्र भेजकर टाटानगर समेत संबंधित सभी स्टेशन मैनेजर को सूचित किया है.—————26 से टाटा में यात्रियों को एनजीओ पिलायेगा पानीजमशेदपुर. गैर सरकारी संस्था साईं सेवा संस्थान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2015 10:04 PM

जमशेदपुर. टाटानगर होकर चल रही हावड़ा-मुंबई एलटीटी सुपरफास्ट स्पेशल टे्रन का फेरा अब 27 जून तक बढ़ा दिया गया है. इस बाबत दपू रेलवे मुख्य यात्री परिवहन प्रबंधक ने पत्र भेजकर टाटानगर समेत संबंधित सभी स्टेशन मैनेजर को सूचित किया है.—————26 से टाटा में यात्रियों को एनजीओ पिलायेगा पानीजमशेदपुर. गैर सरकारी संस्था साईं सेवा संस्थान 26 अप्रैल से टाटानगर स्टेशन में आम यात्रियों को बतौर सेवा पानी पिलाने का काम करेगा. इसके लिए संस्थान ने रेलवे प्रशासन से पत्र लिखकर सेवा देने का अनुरोध किया था. ———–टाटा छपरा में दो दिन लगेगा अतिरिक्त कोचजमशेदपुर. यात्रियों की भीड़ को देखते हुए टाटा छपरा एक्सप्रेस में 23 अप्रैल तक स्लीपर श्रेणी में एक अतिरिक्त कोच लगाया जायेगा. यह जानकारी मंगलवार को रेल प्रशासन की ओर से दी गयी.————–महिला रेलकर्मी के साथ दुर्व्यवहार जमशेदपुर. टाटानगर स्टेशन डॉरमेट्री में काम करने वाली महिला रेलकर्मी ने संजय रजक के खिलाफ दुर्व्यवहार करने की शिकायत टाटानगर रेल पुलिस, आरपीएफ, स्टेशन मैनेजर, डिप्टी कॉमर्शियल एसएस से की है.

Next Article

Exit mobile version