एनएच 33 का टेंडर निकला, काम मई से
सांसद विद्युत वरण महतो ने नितिन गडकरी से की मुलाकातपथ निर्माण विभाग कीसचिव राजबाला वर्मा ने दी रिपोर्टवरीय संवाददाता, जमशेदपुरएनएच 33 को दुरुस्त करने को लेकर टेंडर निकाल दिया गया है. मई से मरम्मत कार्य शुरू होगा. अल्पकालीन इस टेंडर के जरिये करीब 72 करोड़ रुपये की लागत से एनएच 33 की मरम्मत करायी जायेगी. […]
सांसद विद्युत वरण महतो ने नितिन गडकरी से की मुलाकातपथ निर्माण विभाग कीसचिव राजबाला वर्मा ने दी रिपोर्टवरीय संवाददाता, जमशेदपुरएनएच 33 को दुरुस्त करने को लेकर टेंडर निकाल दिया गया है. मई से मरम्मत कार्य शुरू होगा. अल्पकालीन इस टेंडर के जरिये करीब 72 करोड़ रुपये की लागत से एनएच 33 की मरम्मत करायी जायेगी. इस मामले को लेकर सांसद विद्युत वरण महतो ने मंगलवार को नयी दिल्ली में भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की. इस दौरान सांसद ने एनएच 33 की मरम्मत को लेकर फिर से आवाज उठायी. इसके बाद खुद मंत्री ने इस पर रिपोर्ट ली. बाद में सांसद ने भी पथ निर्माण विभाग की सचिव राजबाला वर्मा से बातचीत की. इसके अलावा एनएचएआइ के निदेशक से भी बातचीत की गयी. इसके बाद यह बताया गया कि टेंडर निकल चुका है और हर हाल में मई से काम शुरू कर दिया जायेगा. एनएच 33 बरसात के पहले तक चलने लायक हो जायेगा. इसके बाद फोरलेन के काम को तेज कराया जायेगा.