बोड़ाम में लू लगने से एकव्यक्ति की मौत
फोटो है, दिलीप 3, मृतक रवींद्र गोप का फाइल फोटो.पटमदा. बोड़ाम ब्लॉक से चार सौ मीटर की दूरी पर स्थित रागमागोड़ा निवासी रवींद्र गोप (42) की मंगलवार को लू लगने से मृत्यु हो गया. मालूम हो कि रवींद्र गोप मंगलवार सुबह अपनी शादी शुदा बेटी से मिलने सोभादा गांव गया था. घर वापस लौटने के […]
फोटो है, दिलीप 3, मृतक रवींद्र गोप का फाइल फोटो.पटमदा. बोड़ाम ब्लॉक से चार सौ मीटर की दूरी पर स्थित रागमागोड़ा निवासी रवींद्र गोप (42) की मंगलवार को लू लगने से मृत्यु हो गया. मालूम हो कि रवींद्र गोप मंगलवार सुबह अपनी शादी शुदा बेटी से मिलने सोभादा गांव गया था. घर वापस लौटने के क्रम में दिन के साढ़े 11 बजे अपने रगमागोड़ा घर के पास पानी पानी कहते हुए जमीन पर लैट गया. आनन-फानन में घर वाले जब चिरुडीह नर्सिंग होम ले गये, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.