जमशेदपुर: श्री श्याम भक्त मंडल की परसुडीह शाखा द्वारा रविवार (1 सितंबर) को खाटू श्याम बाबा की निशान यात्रा (शोभा यात्र) निकाली जायेगी. परसुडीह चर्च रोड स्थित सोसायटी कॉलोनी परिसर से रात्रि 9.30 बजे आरंभ होने वाली शोभायात्रा रात लगभग 2:00 बजे जुगसलाई सात मंदिर पहुंच कर संपन्न होगी.
शोभायात्रा परसुडीह बाजार, त्रिवेणी चौक, शीतला चौक, मेन रोड, गोलपहाड़ी रोड होते हुए स्टेशन से जुगसलाई की तरफ बढ़ेगी.
इसमें सैकड़ों भक्त बाबा का निशान लेकर शामिल होंगे. संस्था के अध्यक्ष रतन अग्रवाल ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि इस आयोजन को सफल बनाने में रतन, विजय, अखिलेश, अनुराग, बंटी एवं बिल्लू अग्रवाल आदि भूमिका निभा रहे हैं.