जमशेदपुर: भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआइआइ) की ओर से उद्योगों को बचाने के लिए नये कदम उठाये गये हैं. इसको लेकर चार सितंबर को एक होटल में सेमिनार होगा. इसकी जानकारी प्रेस कांफ्रेंस में सीआइआइ के एमएसएमइ कंवेनर एके श्रीवास्तव ने दी. सेमिनार में रक्षा मंत्रलय के अलावा रेलवे के पदाधिकारी पहुंचेंगे. श्री श्रीवास्तव ने कहा कि टाटा मोटर्स पर ही आदित्यपुर की अधिकांश कंपनियां टिकी हुई हैं.
इन कंपनियों के समक्ष वित्तीय कर्ज का संकट है. इस संकट से उबारने के लिए जरूरी है कि कंपनियों को नये क्षेत्र की ओर मार्गदर्शन किया जाये. सरकारी विभागों में भी कई सारे काम है, जिसको करने से कंपनियां आगे बढ़ सकती हैं. प्रेस कांफ्रेंस में लवलीन भारद्वाज और संतोष सिंह मौजूद थे.
25 सितंबर को भी होगा मंथन. 25 सितंबर को एमएसएमइ फाइनांसिंग पर सेमिनार होगा. कंपनियों को वित्तीय कर्ज से उबारने के साथ ही कैसे नये सिरे से काम किया जा सकता है, इस पर बातचीत की जायेगी. सेमिनार की तैयारी सीआइआइ की ओर से की गयी है.