वरीय संवाददाता, जमशेदपुरजादूगोड़ा के चिटफंड मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपी कमल सिंह ने पुलिस को बताया उसने 500 करोड़ की ठगी की है. ज्यादातर उसने यूसिल के सेवानिवृत्त कर्मियों को चूना लगाया. मामले की जांच कर रही जिला पुलिस को जानकारी मिली है कि कमल सिंह का शहर सहित कई राज्यों में अचल संपत्ति है. पुलिस जांच कर रही है कि किस राज्य में कमल की कितनी संपत्ति है. हाफ पैंट व हवाई चप्पल में घूमती रही पुलिस 1600 करोड़ रुपये ठगी का आरोपी कमल को पकड़ने के लिए जिला पुलिस की टीम गुवाहाटी में मकान का ग्राहक बनकर घूम रही थी. टीम के पदाधिकारी हाफ पैंट और हवाई चप्पल में दिनभर घूमते थे. पुलिस सूत्रों के मुताबिक कमल का लोकेशन मिलने के बाद सात दिनों तक पुलिस ने गुवाहाटी में कैंप की. वह पौश इलाका था. हर तरफ तीन-चार मंजिला घर था. हर घर के सामने टू-लेट का बोर्ड लगा था. पुलिस टीम ने इसका फायदा उठाया. पुलिस ने सात दिनों में लगभग 60 घरों को ग्राहक बनकर सर्च किया. 19 अप्रैल को पुलिस को एक घर के सामने छोटा हाथी खड़ा मिला. उसी घर से कमल दो-तीन बार बाहर अंदर हुआ. घर के सामने खड़े सिपाही ने बताये गये हुलिये के आधार पर उसे पहचाना. इसके बाद उसे पकड़ लिया गया. ——–गिरफ्तारी के बाद पहनी वर्दीकमल की गिरफ्तारी के बाद अपने बचाव के लिए पुलिस पदाधिकारियों ने वर्दी पहन ली. उसे तत्काल इनोवा में बैठाया और हवाई अड्डा ले जाया गया. वहां से 35 किलोमीटर दूर हवाई अड्डा था. पुलिस सूत्रों के मुताबिक कमल जिस घर में किराये पर रह रहा था. वहीं रहने वाले एक दोस्त की बाइक से वह आना-जाना करता था. पुलिस को असम में कमल के पास कार होने की सूचना भी मिली थी.
लेटेस्ट वीडियो
कमल ने 500 करोड़ की ठगी स्वीकार की
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरजादूगोड़ा के चिटफंड मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपी कमल सिंह ने पुलिस को बताया उसने 500 करोड़ की ठगी की है. ज्यादातर उसने यूसिल के सेवानिवृत्त कर्मियों को चूना लगाया. मामले की जांच कर रही जिला पुलिस को जानकारी मिली है कि कमल सिंह का शहर सहित कई राज्यों में अचल संपत्ति है. […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
