कुलपति से मिले 2008 बैच के शिक्षक
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरकोल्हान विश्वविद्यालय के अंगीभूत कॉलेजों में कार्यरत 2008 बैच के शिक्षकों ने मंगलवार को कुलपति डॉ आरपीपी सिंह से मुलाकात की. इस दौरान शिक्षकों ने कहा कि छठे वेतनमान के अनुरूप 2008 से 2010 तक का एरियर भुगतान नहीं हुआ है, जबकि उनके पूर्व के शिक्षकों को यह भुगतान कर दिया गया है. […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरकोल्हान विश्वविद्यालय के अंगीभूत कॉलेजों में कार्यरत 2008 बैच के शिक्षकों ने मंगलवार को कुलपति डॉ आरपीपी सिंह से मुलाकात की. इस दौरान शिक्षकों ने कहा कि छठे वेतनमान के अनुरूप 2008 से 2010 तक का एरियर भुगतान नहीं हुआ है, जबकि उनके पूर्व के शिक्षकों को यह भुगतान कर दिया गया है. इस पर कुलपति ने एक सप्ताह क अंदर 34 प्रतिशत एरिया का भुगतान का आश्वासन दिया. कुलपति से मिलनेवालों में जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज शिक्षक संघ की डॉ प्रीति बाला सिन्हा, सुभाष चंद्र दास, डॉ प्रसून दत्त सिंह, रतन जॉन बारला, डॉ अमरेंद्र सिंह, पुष्पा मिंज समेत विभिन्न कॉलेजों के शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल थे.