महिला उद्यमी,एक चुनौती पर सेमिनार आज
जमशेदपुर. हिंद वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से बुधवार को महिला उद्यमी,एक चुनौती विषयक सेमिनार का आयोजन किया गया है. सेमिनार का आयोजन साकची मुर्गा मार्केट के समीप फाउंडेशन कार्यालय में होगा. इस मुद्दे पर शहर के बुद्धिजीवी व शिक्षाविद् अपने विचार देंगे. संस्था के चेयरमैन अब्दुल सतार ने बताया कि महिलाएं घर के बाहर अपने […]
जमशेदपुर. हिंद वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से बुधवार को महिला उद्यमी,एक चुनौती विषयक सेमिनार का आयोजन किया गया है. सेमिनार का आयोजन साकची मुर्गा मार्केट के समीप फाउंडेशन कार्यालय में होगा. इस मुद्दे पर शहर के बुद्धिजीवी व शिक्षाविद् अपने विचार देंगे. संस्था के चेयरमैन अब्दुल सतार ने बताया कि महिलाएं घर के बाहर अपने काम करने वाले जगहों व कार्यालय में किन-किन दिक्कतों से गुजर रहीं हैं, उसका निदान क्या हो सकता है, इस पर मंथन किया जायेगा.