सरकारी जमीन से हटेगा अवैध कब्जा

जिले की थाना स्तरीय शांति समिति एवं पुलिस समन्वय समिति भंग जमशेदपुर : रकारी जमीन का अतिक्रमण करने वाले आपराधिक छवि वाले लोगों से जिला प्रशासन जमीन मुक्त करायेगा. उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. पुलिस ऐसे लोगों की थाना स्तर पर पहचान करेगी. शहर की विधि व्यवस्था को बनाये रखने और सरकारी जमीन को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2015 8:50 AM
जिले की थाना स्तरीय शांति समिति एवं पुलिस समन्वय समिति भंग
जमशेदपुर : रकारी जमीन का अतिक्रमण करने वाले आपराधिक छवि वाले लोगों से जिला प्रशासन जमीन मुक्त करायेगा. उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. पुलिस ऐसे लोगों की थाना स्तर पर पहचान करेगी.
शहर की विधि व्यवस्था को बनाये रखने और सरकारी जमीन को अतिक्रमण से बचाने, थानों को अपग्रेड करने पर मंगलवार को जिला समाहरणालय में डीसी डॉ अमिताभ कौशल की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में एसएसपी एवी होमकर, सिटी एसपी चंदन झा, ग्रामीण एसपी शैलेंद्र वर्मा, एसडीओ प्रेम रंजन सहित जिले के तमात डीएसपी उपस्थित थे. इस दौरान सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किये जाने के दौरान हिंसा की आशंका होने पर धारा 144 लगाने के साथ भू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया.
बैठक में नक्सली हिंसा में मरे 16 मृतकों के परिजनों को नौकरी और मुआवजा जल्द दिलाने, जिले में लंबित 8 अनुग्रह अनुदान का निष्पादन कराने का निर्णय लिया गया. जिन्हें एक लाख रुपया अनुदान दिया जाना है. एससी, एसटी उत्पीड़न अत्याचार अधिनियम मामले में जिला प्रशासन ने मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
जिले में एसटी , एसटी उत्पीड़न अत्याचार अधिनियम के तहत 34 मामले है. जिन्हें मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. थाने में गुंडा पंजी अद्यतन करने, लाउड स्पीकर एक्ट का कड़ाई से पालन सभी थाना प्रभारियों को कराने का निदेश जारी किया गया.
नये स्तर से होगा शांति समिति सह पुलिस पब्लिक समन्वय समिति का गठन
जिले के समस्त थाना स्तरीय शांति समिति एवं पुलिस पब्लिक समन्वय समिति को तत्काल भंग कर दिया गया है. इस संबंध में जिले के डीसी डॉ अमिताभ कौशल एवं वरीय आरक्षी अधीक्षक एवी होमकर के आदेश जारी कर दिया. नये स्तर से प्रत्येक थाना क्षेत्र में शांति समिति सह पुलिस पब्लिक समन्वय समिति का गठन किया जायेगा.
समिति का सदस्य बनने के लिए पांच कटेगरी तय की गयी है. संबंधित थाना के थानेदार एवं दंडाधिकारी के संयुक्त प्रस्ताव के आधार पर थाना स्तरीय शांति समिति सह पुलिस पब्लिक समन्वय समिति का गठन संबंधित अनुमंडल दंडाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, डीएसपी द्वारा किया जायेगा.
8 थानों का बनेगा भवन
जिले के आठ थानों का नया भवन बनाया जायेगा. शहरी क्षेत्र में थाना भवन एक एकड़ और ग्रामीण क्षेत्र में दो एकड़ जमीन में बनाया जायेगा. शहरी क्षेत्र में कई थाने अब भी टिस्को के क्वार्टर में चल रहे हैं. जिन आठ थानों के भवनों को बनाने का निर्णय लिया गया उनमें मउभंडार, मानगो, उलीडीह, एमजीएम, सीतारामडेरा, सिदगोड़ा, टेल्को, बागबेड़ा शामिल है.

Next Article

Exit mobile version