विचाराधीन है टाटा पर बकाया का मामला
जमशेदपुर. दस्तावेज की जांच में पता चला है कि टाटा पर जमीन की सलामी का 110 करोड़ और अन्य मद में 26 करोड़ रुपये बकाया है. यह मामला सर्वोच्च न्यायालय में विचाराधीन है. ज्ञात हो कि राजस्व पर्षद के सदस्य विष्णु कुमार ने मंगलवार को डीसीएलआर और टाटा लीज कार्यालय का निरीक्षण किया था. टाटा […]
जमशेदपुर. दस्तावेज की जांच में पता चला है कि टाटा पर जमीन की सलामी का 110 करोड़ और अन्य मद में 26 करोड़ रुपये बकाया है. यह मामला सर्वोच्च न्यायालय में विचाराधीन है. ज्ञात हो कि राजस्व पर्षद के सदस्य विष्णु कुमार ने मंगलवार को डीसीएलआर और टाटा लीज कार्यालय का निरीक्षण किया था.
टाटा लीज एवं सैरात के दस्तावेज निरीक्षण के दौरान टाटा स्टील पर 143 करोड़ बकाया का मामला सामने आया था. किस मद में 143 करोड़ बकाया है, यह संबंधित पदाधिकारी नहीं बता पाये थे. इसके बाद राजस्व पर्षद के सदस्य ने इसकी विस्तृत जानकारी प्राप्त कर रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया था.
दस्तावेज के अनुसार 2005 से पूर्व उपायुक्त निधि खरे के कार्यकाल तक नौ टीमें गठित कर सर्वे की गयी थी. इसमें 136 करोड़ रुपये वसूली करने की बात सामने आयी थी. इसमें 110 करोड़ सलामी तथा 26 करोड़ शेष राशि थी. टाटा स्टील ने शेष राशि देने से इनकार कर दिया था. मामला एससी में विचाराधीन है.