– स्कूल में होंगी 60 सीटें- जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य- तैयार किया जा रहा है रोड मैपसंवाददाता, जमशेदपुर एमजीएम अस्पताल परिसर में चल रहे एएनएम स्कूल व हॉस्टल की स्थिति खराब होने के कारण यहां छात्राओं की ठीक से पढ़ाई नहीं हो पा रही है. इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सदर अस्पताल परिसर में एएनएम स्कूल व हॉस्टल बनाने की योजना बनायी है. 60 सीटों वाले स्कूल व हॉस्टल का निर्माण कार्य बहुत जल्द शुरू कर दिया जायेगा. इसके लिए रोड मैप तैयार किया जा रहा है. राज्य स्वास्थ्य विभाग की निदेशक डॉ मंजू झा ने बताया कि जमशेदपुर व धनबाद में चल रहे नर्सिंग स्कूल व हॉस्टल की स्थिति बहुत खराब है. जमशेदपुर में जहां स्कूल चल रहा है, वहां उसे दोबारा नहीं बनाया जा सकता है. इसे नये स्थान (सदर अस्पताल) पर बनाने की योजना बनी है. उन्होंने बताया कि इसके लिए इंजीनियरिंग सेल को पत्र भेज कर स्टेटमेंट लिया जा रहा है. स्टेटमेंट मिलते ही काम शुरू कर दिया जायेगा.2011 से नहीं हुआ नामांकन एमजीएम अस्पताल परिसर स्थित एएनएम स्कूल के भवन की स्थिति जर्जर होने के कारण 2011 से यहां कोई भी नामांकन नहीं हुआ है. इस बात को स्वास्थ्य विभाग ने गंभीरता से लिया है. पूर्व सिविल सर्जन ने भेजा था प्रस्तावएएनएम स्कूल व हॉस्टल की स्थिति खराब होने को लेकर कई बार पूर्व सिविल सर्जनों ने स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिखा. इसके साथ ही सदर अस्पताल परिसर में बनाने का प्रस्ताव भी दिया.
BREAKING NEWS
Advertisement
सदर अस्पताल मेें बनेगा एएनएम स्कूल
– स्कूल में होंगी 60 सीटें- जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य- तैयार किया जा रहा है रोड मैपसंवाददाता, जमशेदपुर एमजीएम अस्पताल परिसर में चल रहे एएनएम स्कूल व हॉस्टल की स्थिति खराब होने के कारण यहां छात्राओं की ठीक से पढ़ाई नहीं हो पा रही है. इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सदर अस्पताल परिसर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement