युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष बने डॉ पवन पांडेय (मनमोहन 24)

जमशेदपुर. जमशेदपुर महागनर जदयू के अध्यक्ष डॉ पवन कुमार पांडेय को युवा जदयू का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. प्रदेश जदयू अध्यक्ष जलेश्वर महतो ने डॉ पवन कुमार पांडेय के नाम का पत्र जारी किया. उक्त पत्र लेकर बुधवार को प्रदेश महासचिव केपी सिंह जमशेदपुर पहुंचे. निर्मल महतो गेस्ट हाउस में आयोजित संवाददाता सम्मेलन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2015 6:04 PM

जमशेदपुर. जमशेदपुर महागनर जदयू के अध्यक्ष डॉ पवन कुमार पांडेय को युवा जदयू का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. प्रदेश जदयू अध्यक्ष जलेश्वर महतो ने डॉ पवन कुमार पांडेय के नाम का पत्र जारी किया. उक्त पत्र लेकर बुधवार को प्रदेश महासचिव केपी सिंह जमशेदपुर पहुंचे. निर्मल महतो गेस्ट हाउस में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में केपी सिंह ने कहा डॉ पवन की काबिलीयत को देखते हुए उन्हें संगठन ने बड़ी जिम्मेदारी दी है. श्री सिंह ने कहा कि भूमि अधिग्रहण के खिलाफ चार मई को आहूत झारखंड बंद को सभी दलों ने समर्थन दिया है. इसे लेकर 25 अपै्रल को रांची में बैठक होगी. संवाददाता सम्मेलन में डॉ पवन पांडेय, रमेश कुमार,अशोक मंडल, अंजलि सिंह, आनंद हेंब्रम, मोहम्मद गुफरान, श्याम बिहारी यादव,अरुप घोष, मोहम्मद रफीक, मोहम्मद दानिश, तरणदीप सिंह, पप्पू पांडेय, राजीव कुमार ओझा, उत्तम साहू, मोहम्मद अब्दुल कलाम, गोपाल डे, सुमित्रा देव, ज्योति सोय समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version