टाटा स्टील में नौकरी के नाम पर तीन लाख की ठगी
– साकची थाने में तीन लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी वरीय संवाददाता, जमशेदपुरटाटा स्टील में इंजीनियर पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर तीन लाख रुपये की ठगी कर ली गयी. इस मामले में आदित्यपुर के रामानंद कुमार के बयान पर साकची थाना में मेसर्स सार्थक एजुकेशन हब के निदेशक अखिलेश कुमार सिन्हा, अभिषेक कुमार […]
– साकची थाने में तीन लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी वरीय संवाददाता, जमशेदपुरटाटा स्टील में इंजीनियर पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर तीन लाख रुपये की ठगी कर ली गयी. इस मामले में आदित्यपुर के रामानंद कुमार के बयान पर साकची थाना में मेसर्स सार्थक एजुकेशन हब के निदेशक अखिलेश कुमार सिन्हा, अभिषेक कुमार सिन्हा (दोनों सोनारी आशियाना गार्डेन निवासी) तथा कंट्रोलर सनसाइज यूनिवर्सिटी (रामगढ़) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. दर्ज मामले के मुताबिक रामानंद कुमार का बेटा खगेंद्र कुमार ने ओडि़शा से बीटेक किया है. वह नौकरी की तलाश में था. उन्होंने 11 जुलाई 2014 को साकची के सरकार बिल्डिंग स्थित मेसर्स सार्थक एजुकेशन हब से संपर्क किया. दोनों ने उनके बेटे को टाटा स्टील कंपनी में इंजीनियर के पद पर नौकरी दिलाने की बात कही. इसके लिए पांच लाख रुपये मांगे. तीन लाख रुपये पहले और नौकरी मिलने के बाद दो लाख रुपये देने की बात तय हुई. दो चेक के माध्यम से रामानंद कुमार ने तीन लाख रुपये दिये. 45 दिनों में नौकरी देने का आश्वासन दिया. 45 दिन बाद नौकरी नहीं मिली, तो रामानंद कुमार ने रुपये वापस मांगे. उन्होंने चेक दिया, जो बाउंस कर गया.