98.73 लाख से चमकेगा सूर्य मंदिर पार्क व सोन मंडप
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसिदगोड़ा स्थित सूर्य मंदिर पार्क और सोन मंडप का सौंदर्यीकरण 98 लाख 73 हजार 975 रुपये की लागत से होगा. पर्यटन विभाग ने इसे स्वीकृति दे दी है. पर्यटन सचिव अविनाश कुमार ने महालेखाकार को पत्र लिख कर इसकी जानकारी दी है. सिदगोड़ा टाउन हॉल परिसर में स्थित यात्री निवास के जीर्णोद्धार के […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसिदगोड़ा स्थित सूर्य मंदिर पार्क और सोन मंडप का सौंदर्यीकरण 98 लाख 73 हजार 975 रुपये की लागत से होगा. पर्यटन विभाग ने इसे स्वीकृति दे दी है. पर्यटन सचिव अविनाश कुमार ने महालेखाकार को पत्र लिख कर इसकी जानकारी दी है. सिदगोड़ा टाउन हॉल परिसर में स्थित यात्री निवास के जीर्णोद्धार के लिए पूर्व में जिला प्रशासन को 16 लाख रुपये दिये गये थे. सूर्य मंदिर पार्क और सोन मंडप के सौंदर्यीकरण एवं यात्री निवास के जीर्णोद्धार के लिए पर्यटन सचिव ने उपायुक्त से प्रस्ताव मांगा था. उपायुक्त ने 21 फरवरी को यात्री निवास, सोन मंडप और सूर्य मंदिर पार्क का निरीक्षण किया था. उन्होंने यात्री निवास के छह कमरे में से तीन कमरे को एसीयुक्त, नया फर्नीचर लगाने, रंगाई-पोताई करने, बाथरूम-कीचन को बेहतर करने, जेनरेटर-इनवर्टर की सुविधा, सोन मंडप का कीचन को बेहतर करने, खुले स्थान में शेड डालने, सूर्य मंदिर पार्क में रोशनी के लिए लाइट बढ़ाने, छठ घाट (तालाब) की सीढ़ी में टाइल्स लगाने, पार्क में आवश्यकतानुसार झूला बढ़ाने और पिकनिक स्पॉट में सुविधा बढ़ाने का प्राक्कलन तैयार करने का निर्देश दिया था. जिला अभियंता एसके विद्यार्थी ने यात्री निवास के जीर्णोद्धार के लिए 36, 27, 720 रुपये तथा पार्क व सोन मंडप सौंदर्यीकरण के लिए 98 लाख 73 हजार का डीपीआर जिला प्रशासन को सौंपा था. जिला प्रशासन ने पर्यटन सचिव को 1 करोड़ 35 लाख रुपये का प्रस्ताव भेजा था.