पांच साल तक के बच्चों का भी बनेगा आधार कार्ड
सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में होगा यूआइडी इनरॉलमेंट, मई से चलेगा अभियानवरीय संवाददाता, जमशेदपुर पांच साल तक के बच्चों का भी आधार कार्ड बनेगा. यह आधार कार्ड आंगनबाड़ी केंद्रों में बनाया जायेगा और मई से इसका अभियान चलेगा. यह निर्देश समाज कल्याण विभाग की प्रधान सचिव मृदुला सिन्हा ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में दिया. वीसी […]
सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में होगा यूआइडी इनरॉलमेंट, मई से चलेगा अभियानवरीय संवाददाता, जमशेदपुर पांच साल तक के बच्चों का भी आधार कार्ड बनेगा. यह आधार कार्ड आंगनबाड़ी केंद्रों में बनाया जायेगा और मई से इसका अभियान चलेगा. यह निर्देश समाज कल्याण विभाग की प्रधान सचिव मृदुला सिन्हा ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में दिया. वीसी में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी रंजना मिश्रा और सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मौजूद थीं. प्रधान सचिव ने वीसी में बताया कि बच्चों का आधार इनरॉलमेंट के लिए सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं को पूर्व में फॉर्मेट दे दिया जायेगा. तय तिथि को यूआइडी की एजेंसी के लोग संबंधित केंद्र या उपलब्ध कराये गये स्थान में टैबलेट लेकर आयेंगे और बच्चों की तसवीर लेंगे. बड़ों का आधार बनाने के दौरान ली जाने वाली आंख-हाथ की तसवीर बच्चों से नहीं ली जायेगी. बच्चे का फोटो और अभिभावक का आधार नंबर लिया जायेगा. साथ ही तसवीर लेने के बाद रसीद नहीं दी जायेगी. आंगनबाड़ी सेविका द्वारा एजेंसी के लोगों को अपना मोबाइल नंबर दिया जायेगा और आधार बन जाने के बाद सेविका के मोबाइल में एसएमएस भेज कर इसकी सूचना दी जायेगी. जो बच्चे खड़े होने लायक रहेंगे उन्हें खड़ा कर तसवीर ली जायेगी और जो बच्चे चलने-फिरने लायक नहीं होंगे, उनकी तसवीर मां के गोद में लिए हुए ली जायेगी. जो बच्चे अनाथ हैं, उनके कानूनी अभिभावक के साथ उसकी तसवीर ली जायेगी.