संविधान संशोधन पर कमेटी मीटिंग कल

-अब तक उठाये गये हैं कई सवालजमशेदपुर. टाटा वर्कर्स यूनियन के संविधान संशोधन को लेकर शुक्रवार शाम छह बजे से कमेटी मीटिंग होने जा रही है. इसमें संविधान संशोधन पर चर्चा होगी. इससे पूर्व कई कमेटी मेंबरों ने सवाल उठाये हैं. आरसी झा ने सवाल उठाया है कि क्यों नहीं संविधान संशोधन में प्रोटेक्टेड वर्कमैन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2015 6:05 PM

-अब तक उठाये गये हैं कई सवालजमशेदपुर. टाटा वर्कर्स यूनियन के संविधान संशोधन को लेकर शुक्रवार शाम छह बजे से कमेटी मीटिंग होने जा रही है. इसमें संविधान संशोधन पर चर्चा होगी. इससे पूर्व कई कमेटी मेंबरों ने सवाल उठाये हैं. आरसी झा ने सवाल उठाया है कि क्यों नहीं संविधान संशोधन में प्रोटेक्टेड वर्कमैन को शामिल किया जा रहा है, ताकि कमेटी मेंबरों या पदाधिकारियों पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हो सके. अगर चुनाव होता है तो मतगणना या मतगणना की प्रक्रिया प्रत्याशियों या प्रत्याशियों द्वारा नियुक्त एजेंट की देखरेख में होनी चाहिए और सबका हस्ताक्षर अनिवार्य है. जो प्रक्रिया कमेटी मेंबरों के लिए अपनायी जा रही है, उस प्रक्रिया को ऑफिस बियररों के लिए भी अपनायी जानी चाहिए. मजदूर हित में साथ-साथ दिखे डिप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी टुन्नू और पूर्व अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय यूनियन की राजनीति में भले अलग-अलग सोच रखते हों लेकिन लेकिन मजदूर हित में बुधवार को दोनों एक साथ दिखे. टीएमएच में सिक्यूरिटी के पूर्व कमेटी मेंबर जितेंद्र शर्मा के पुत्र की स्थिति काफी खराब थी. रघुनाथ पांडेय और संजीव चौधरी टुन्नू के संयुक्त प्रयास से उनके बेटे को रेफर किया गया, जिसके बाद इलाज शुरू हुआ.

Next Article

Exit mobile version