मौसम ने फिर ली करवट, बारिश से राहत
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरअसम से लेकर ओडि़शा तक वायुमंडल में हवा का निम्न दबाव बढ़ने लगा है. इस कारण बुधवार की शाम गरमी से थोड़ी राहत मिली. सुबह से ही आंशिक बादल छाये रहे. धूप-छांव के बीच दिन बीता, बावजूद इस दिन भी अधिकतम तापमान 42.0 डिग्री सेल्सियस रहा. हालांकि शाम को बादल व तेज हवा […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरअसम से लेकर ओडि़शा तक वायुमंडल में हवा का निम्न दबाव बढ़ने लगा है. इस कारण बुधवार की शाम गरमी से थोड़ी राहत मिली. सुबह से ही आंशिक बादल छाये रहे. धूप-छांव के बीच दिन बीता, बावजूद इस दिन भी अधिकतम तापमान 42.0 डिग्री सेल्सियस रहा. हालांकि शाम को बादल व तेज हवा के साथ छिटपुट बारिश ने गरमी से राहत दिला दी. बादलों के कारण रात के तापमान में कमी दर्ज की गयी. न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग के अनुसार असम से बिहार व ओडि़शा तक वायुमंडल में हवा का निम्न दबाव अभी बढ़ने की संभावना है. दबाव बढ़ने की स्थिति में तेज हवा व गरज के साथ तेज बारिश हो सकती है. हालांकि गुरुवार को अधिकतम तापमान 41.0 और न्यूनतम 24.0 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. इस दौरान उमस बढ़ सकती है. इस कारण गरमी परेशान कर सकती है.