अभाविप ने प्राइवेट स्कूल प्रबंधन का पुतला फूंका (फोटो : मनमोहन-23)
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की महानगर इकाई ने बुधवार की शाम साकची गोलचक्कर पर प्राइवेट स्कूल प्रबंधन का पुतला फूंका. परिषद के नेता व कार्यकर्ता पिछले दिनों हजारीबाग में निजी स्कूलों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे परिषद कार्यकर्ताओ पर लाठीचार्ज का विरोध कर रहे थे. उन्होंने कहा कि गुरुवार को सुबह 11.00 बजे […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की महानगर इकाई ने बुधवार की शाम साकची गोलचक्कर पर प्राइवेट स्कूल प्रबंधन का पुतला फूंका. परिषद के नेता व कार्यकर्ता पिछले दिनों हजारीबाग में निजी स्कूलों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे परिषद कार्यकर्ताओ पर लाठीचार्ज का विरोध कर रहे थे. उन्होंने कहा कि गुरुवार को सुबह 11.00 बजे से उपायुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन और शुक्रवार को चक्का जाम किया जायेगा. पुतला दहन में परिषद के प्रदेश सह मंत्री रवि प्रकाश सिंह, विश्वविद्यालय इकाई संयोजक सोनू ठाकुर, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुखदेव सिंह, अमरदीप सिंह गिल, राहुल कुमार, सतनाम सिंह, चिंटू, रितेश, विकास, गणेश, रोशन, शिवम, सुजीत समेत अनेक कार्यकर्ता शामिल हुए.