एमएम सप्ताह में छात्रों ने की व्याख्यान में शिरकत

(फोटो आइआइएमएम के नाम से सेव है)आइआइएमएम के एमएम सप्ताह का पांचवां दिन जमशेदपुर : आइआइएमएम के तत्वावधान में आरएमसीई में चल रहे एमएम सप्ताह के पांचवें दिन संस्थान के छात्रों के लिए ‘वैश्विक प्रतिस्पर्द्धा के लिए भविष्य की आपूर्ति शृंखला’ विषयक व्याख्यान का आयोजन किया गया. इसके तहत छात्रों ने सिर्फ समय की आपूर्ति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2015 6:05 PM

(फोटो आइआइएमएम के नाम से सेव है)आइआइएमएम के एमएम सप्ताह का पांचवां दिन जमशेदपुर : आइआइएमएम के तत्वावधान में आरएमसीई में चल रहे एमएम सप्ताह के पांचवें दिन संस्थान के छात्रों के लिए ‘वैश्विक प्रतिस्पर्द्धा के लिए भविष्य की आपूर्ति शृंखला’ विषयक व्याख्यान का आयोजन किया गया. इसके तहत छात्रों ने सिर्फ समय की आपूर्ति में, आपूर्ति प्रबंधन, रसद, आरएफआइडी और परिवहन व्यवस्था के विषय पर अच्छी तरह से व्याख्यान किया. व्याख्यान से स्पष्ट हुआ कि असली चुनौती ग्राहक को प्रसन्न करना है. व्याख्यान में आनंद चंद्र दास, नफीस आलम, मो वसीम एवं लोकेश कुमार विजयी घोषित हुए. सर्वप्रथम जीडी पांडेय ने घटना की महत्ता की जानकारी दी. व्याख्यान से छात्रों के प्रस्तुति कौशल में वृद्धि होगी, जो आगामी समय में सबसे महत्वपूर्ण साबित होने वाला है. राजीव कुमार के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ.

Next Article

Exit mobile version