हर वर्ष रामकथा आयोजित करने का दिया सुझाव
महामंडलेश्वर उमाकांतानंद सरस्वती पहुंचे तुलसी भवन (फ्लैग-पदाधिकारियों व साहित्यकारों के साथ की बातचीतवरीय संवाददाता, जमशेदपुर जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर उमाकांतानंद सरस्वती का बुधवार संध्या 5:00 बजे तुलसी भवन पहुंचने पर स्वागत किया गया. तुलसी भवन के मानद महासचिव डॉ नर्मदेश्वर पांडेय, विमल जालान एवं अरुण कुमार तिवारी ने उनका स्वागत किया. उन्होंने अपने संबोधन में […]
महामंडलेश्वर उमाकांतानंद सरस्वती पहुंचे तुलसी भवन (फ्लैग-पदाधिकारियों व साहित्यकारों के साथ की बातचीतवरीय संवाददाता, जमशेदपुर जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर उमाकांतानंद सरस्वती का बुधवार संध्या 5:00 बजे तुलसी भवन पहुंचने पर स्वागत किया गया. तुलसी भवन के मानद महासचिव डॉ नर्मदेश्वर पांडेय, विमल जालान एवं अरुण कुमार तिवारी ने उनका स्वागत किया. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि वे सबको जगाने के लिए तुलसी भवन पहुंचे हैं तथा चाहते हैं कि वर्ष में कम से कम एक बार तुलसी भवन में राम कथा का आयोजन अवश्य हो, ताकि समाज में सद्भावना और समरसता की स्थिति बनी रहे. उन्होंने कहा कि तुलसी भवन में जैसे हर माह साहित्यिक गोष्ठियां होती हैं उसी प्रकार आध्यात्मिक तथा दर्शन विषयक चर्चाओं का आयोजन भी होना चाहिए. यद्यपि तत्काल इस विषय में कोई निर्णय नहीं हो पाया. इस अवसर पर श्रीराम पांडेय भार्गव, यमुना तिवारी व्यथित, वरुण प्रभात, भंजदेव देवेंद्र कुमार व्यथित, संजय पाठक, अरविंद विद्रोही, अरुण कुमार अरुणेंदु, उदय प्रताप हयात, कैलाशनाथ गाजीपुरी, उमेश चतुर्वेदी, जयंत सिन्हा, मदन तिवारी, शक्ति कुमार, डॉ नरेंद्र कुमार सिंह, मंजू ठाकुर, प्रतिभा प्रसाद, रंजन भुइयां आदि अनेक साहित्यकार एवं साहित्य प्रेमी उपस्थित थे.