गुदड़ी मंे होने वाले जनता दरबार स्थगित
प्रतिनिधि, सोनुवाआगामी 23 अप्रैल को गुदड़ी में होने वाले जनता दरबार कार्यक्रम डीसी ने स्थगित कर दिया है़ यह कार्यक्रम गुदड़ी बीडीओ संजय कुमार सिन्हा व सोनुवा बीडीओ प्रवेश कुमार साव के रांची में नगर निकाय चुनाव को कर प्रशिक्षण में चले जाने के आलोक में स्थगित किया गया है़ यह लजानकारी गुदड़ी पीढ़ के […]
प्रतिनिधि, सोनुवाआगामी 23 अप्रैल को गुदड़ी में होने वाले जनता दरबार कार्यक्रम डीसी ने स्थगित कर दिया है़ यह कार्यक्रम गुदड़ी बीडीओ संजय कुमार सिन्हा व सोनुवा बीडीओ प्रवेश कुमार साव के रांची में नगर निकाय चुनाव को कर प्रशिक्षण में चले जाने के आलोक में स्थगित किया गया है़ यह लजानकारी गुदड़ी पीढ़ के मानकी मनोहर बरजो ने दी़ श्री बरजो ने बताया कि उन्हें यह जानकारी डीसी ने पिछले दिनों चक्रधरपुर मंे आयोजित मानकी-मुंडा की बैठक मंे दी़ उन्हांेने बताया कि एक सप्ताह के भीतर नयी तिथि तय कर जनता दरबार कार्यक्रम गुदड़ी मंे करने की बातें डीसी ने कही है.