काला बिल्ला लगा कर काम कर रहे है बीआरपी सीआरपी
23 आरजेएन 3 – काला बिल्ला लगाये बीआरपी-सीआरपी.प्रतिनिधि, राजनगरसर्व शिक्षा अभियान के तहत काम कर रहे राजनगर प्रखंड के प्रखंड साधनसेवी (बीआरपी) तथा संकुल साधनसेवी (सीआरपी) विद्यालय चलें चलायें अभियान के दौरान बीआरपी-सीआरपी महासंघ झारखंड के निर्देशानुसार बीते मंगलवार से काला बिल्ला लगा कर काम कर रहे हैं. बीआरपी रंगलाल सत्पथी ने बताया कि झारखंड […]
23 आरजेएन 3 – काला बिल्ला लगाये बीआरपी-सीआरपी.प्रतिनिधि, राजनगरसर्व शिक्षा अभियान के तहत काम कर रहे राजनगर प्रखंड के प्रखंड साधनसेवी (बीआरपी) तथा संकुल साधनसेवी (सीआरपी) विद्यालय चलें चलायें अभियान के दौरान बीआरपी-सीआरपी महासंघ झारखंड के निर्देशानुसार बीते मंगलवार से काला बिल्ला लगा कर काम कर रहे हैं. बीआरपी रंगलाल सत्पथी ने बताया कि झारखंड शिक्षा परियोजना की 38 वीं बैठक में बीआरपी व सीआरपी को सेवाकालीन प्रशिक्षण देने तथा सीआरपी को सीआरसीसी में उत्क्रमित करने का प्रस्ताव पारित हुआ था. लेकिन परियोजना की लापरवाही के कारण आज तक इस पर कुछ काम नहीं हुआ. इसके विरोध में ही काला बिल्ला लगा कर काम किया जा रहा है.