पंचायत दिवस पर पंचायत सचिव देंगे धरना
जमशेदपुर. राष्ट्रीय पंचायत दिवस के अवसर पर जिले के पंचायत सचिव उपायुक्त कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना देंगे. झारखंड राज्य पंचायत सचिव संघ के जिला मंत्री मनोज कुमार सिन्हा ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि धरना में जिले के 11 प्रखंड में कार्यरत पंचायत सचिव शामिल होंगे. श्री सिन्हा के अनुसार पंचायत सचिवों को […]
जमशेदपुर. राष्ट्रीय पंचायत दिवस के अवसर पर जिले के पंचायत सचिव उपायुक्त कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना देंगे. झारखंड राज्य पंचायत सचिव संघ के जिला मंत्री मनोज कुमार सिन्हा ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि धरना में जिले के 11 प्रखंड में कार्यरत पंचायत सचिव शामिल होंगे. श्री सिन्हा के अनुसार पंचायत सचिवों को 10 महीने से बकाया वेतन भुगतान करने, एसीपी-एमएसीपी का लाभ देने, सेवा संपुष्टि, मृत व सेवानिवृत्त पंचायत सेवकों की सेवा संपुष्टि, पंचायत सचिवों को बीपीआरओ में प्रोन्नति देने तथा रिक्त पंचायतों में पंचायत सचिव की बहाली करने की मांग को लेकर धरना दिया जायेगा.