अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा ने 85 यूनिट रक्त संग्रह किया- फोटो मनमोहन की
लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरसाकची रेडक्रॉस भवन में अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा ने भामासाह जयंती सह रक्तदान शिविर का आयोजन किया. शिविर में 85 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया. मौके पर बतौर अतिथि मुख्य संरक्षक अशोक साव, रामगोपाल जायवाल, राजकिशोर प्रसाद आदि मौजूद थे. अतिथियों ने प्रथम रक्तदाता आदित्यपुर निवासी राकेश कुमार को गुलदस्ता […]
लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरसाकची रेडक्रॉस भवन में अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा ने भामासाह जयंती सह रक्तदान शिविर का आयोजन किया. शिविर में 85 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया. मौके पर बतौर अतिथि मुख्य संरक्षक अशोक साव, रामगोपाल जायवाल, राजकिशोर प्रसाद आदि मौजूद थे. अतिथियों ने प्रथम रक्तदाता आदित्यपुर निवासी राकेश कुमार को गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया. वक्ताओं ने कहा कि रक्तदान महादान है. हर व्यक्ति को रक्तदान जरूर करना चाहिए. समाज के लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करने की जरूरत है. इस अवसर पर राजेश, मनोज गुप्ता, शशिकांत महाराणा, बच्चू प्रसाद, लक्ष्मण प्रसाद, सुनीता, अनिल, चंद्रिका प्रसाद समेत काफी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे.